Jabalpur News: शराब पीने के लिए पैसे न देने पर युवक पर डंडे से हमला

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। बेलबाग थाना क्षेत्र के गुरंदी मछली मार्केट में शराब के पैसे न देने पर एक युवक पर डंडे से हमला कर दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुनील कुमार सोनी (निवासी हनुमानताल), जो हाथ रिक्शा चलाकर माल ढोने का काम करता है, गुरंदी से लौट रहा था। तभी प्रिंस सोनकर नामक बदमाश ने उसे रोककर शराब पीने के लिए 500 रुपये मांगे। सुनील के इंकार करने पर प्रिंस ने पहले गाली-गलौज की और फिर डंडे से हमला कर दिया, जिससे सुनील के सिर और भौंह के पास चोटें आईं। हमले के बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर बदमाश की तलाश शुरू कर दी है।

Advertisement
Nature Image 1 Nature Image 2 Nature Image 3 Nature Image 4

Post a Comment

Previous Post Next Post