Jabalpur News: फेसबुक पर ट्रैक्टर खरीदने के नाम पर युवक से ठगी

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। ऑनलाइन ठगी का एक और मामला सामने आया है, जिसमें ट्रैक्टर खरीदने के नाम पर एक युवक से 1 लाख 80 हजार रुपये की धोखाधड़ी की गई। पीड़ित वीरेन्द्र कुमार चक्रवर्ती (30), निवासी मड़ई रांझी, ने थाना रांझी में इसकी शिकायत दर्ज कराई है।

पीड़ित ने बताया कि वह रिछाई औद्योगिक संस्थान में काम कर रहा था और फेसबुक चला रहा था। फेसबुक पर ट्रैक्टर का एक विज्ञापन देखकर उसने उसमें कमेंट में अपना मोबाइल नंबर डाल दिया। इसके बाद उसे एक व्यक्ति का फोन आया, जिसने खुद को आर्मी कर्मचारी बताया और कहा कि उसका तबादला जम्मू-कश्मीर हो गया है, इसलिए वह 1.80 लाख रुपये में ट्रैक्टर बेचना चाहता है।

आरोपी के झांसे में आकर पीड़ित ने पहले 5,000 रुपये एक्सिस बैंक के खाते में ट्रांसफर किए, फिर 15,000 रुपये एमपी ऑनलाइन के जरिए भेजे। आरोपी ने अलग-अलग खातों में कुल 1.80 लाख रुपये डलवाए, जिनमें एक खाता कैनरा बैंक का था, जिसका धारक वाहिद नाम का व्यक्ति है। पैसे मिलने के बाद आरोपी ने ट्रैक्टर नहीं दिया और संपर्क काट दिया।

पीड़ित की शिकायत पर थाना रांझी पुलिस ने धारा 420 भादवि के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post