दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जबलपुर के बरगी डेम में नहाने गए 25 वर्षीय अभिषेक कुमार का शव घटना के तीन दिन बाद, दो किलोमीटर दूर बरामद हुआ। अभिषेक 1 मार्च को अपने मामा सिद्धेश्वर और दोस्तों के साथ घूमने निकला था। डेम के किनारे सेल्फी लेने के बाद वह नहाने उतरा, लेकिन पैर फिसलने से गहरे पानी में चला गया और डूब गया।
घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी, जिसके बाद एनडीआरएफ की टीम लगातार तीन दिनों तक खोजबीन करती रही। अंततः 4 मार्च को दोपहर 2 बजे अभिषेक का शव पानी में तैरता हुआ मिला।
अभिषेक बेंगलुरु के परिवहन विभाग में कार्यरत था और प्रयागराज कुंभ व काशी विश्वनाथ यात्रा के बाद घर लौट रहा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। बरगी चौकी प्रभारी सरिता पटेल ने बताया कि मामले की जांच जारी है।