दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना गोरखपुर पुलिस ने एक युवक को अवैध पिस्टल और कारतूस के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी नितिन कमल ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि गुप्तेश्वर कैलाशपुरी निवासी नीरज तिवारी (19 वर्ष), जो हरे रंग की शर्ट और काले लोअर में था, महर्षि ग्राउंड में एक देशी पिस्टल लेकर घूम रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी और संदिग्ध युवक को घेराबंदी कर पकड़ लिया। तलाशी लेने पर नीरज तिवारी की लोअर की जेब से एक देशी पिस्टल और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पुलिस ने तुरंत आरोपी को गिरफ्तार कर पिस्टल और कारतूस जब्त कर लिया। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।