दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना अधारताल क्षेत्र में बीती रात शराब के लिए पैसे मांगने पर विवाद के दौरान एक युवक पर चाकू से हमला किया गया।
पीड़ित प्रकाश टेकाम (43 वर्ष), निवासी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, अधारताल, ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि बीती रात करीब 10:30 बजे वह अपने साथियों संतराम परस्ते और मोनू मार्को के साथ मोटरसाइकिल से घर लौट रहा था।
जब वे हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, सुभाष नगर के पास पहुंचे, तो गुल्लू और शिवेंद्र नामक दो व्यक्तियों ने रास्ता रोक लिया और शराब पीने के लिए 1000 रुपये की मांग की। जब प्रकाश टेकाम ने गालियां देने से मना किया, तो गुल्लू ने चाकू से हमला कर उसकी कमर पर चोट पहुंचाई।
मोनू मार्को जब बीच-बचाव करने लगा तो शिवेंद्र ने उसके साथ धक्का-मुक्की की और गुल्लू चाकू लहराने लगा। इसके बाद दोनों आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।
पुलिस ने मामले में धारा 296, 115(2), 118(1), 119(1), 351(2), 3(5) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।