दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना कोतवाली क्षेत्र में शराब के लिए पैसे न देने पर तीन अज्ञात युवकों ने एक मजदूर के साथ मारपीट कर दी। भानतलैया चौधरी मोहल्ला निवासी कौशिक चौधरी (30) ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बीती रात लगभग 10 बजे वह अपने 8 वर्षीय बेटे देवराज चौधरी के साथ गलगला जयसवाल मार्केट की दुकान से होली के लिए पिचकारी खरीदने गया था। खरीदारी करने के बाद जब वह अपनी मोटरसाइकिल के पास पहुंचा तो तीन अज्ञात युवक आए और शराब के लिए पैसे मांगने लगे।
जब कौशिक चौधरी ने पैसे देने से इनकार किया, तो तीनों युवकों ने गाली-गलौज करते हुए उसके साथ हाथ-मुक्कों से मारपीट शुरू कर दी। इस हमले में उसके नाक, हाथ और पैर में चोटें आईं। जब आसपास के लोग उसकी मदद के लिए पहुंचे, तो तीनों आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए।
पीड़ित की शिकायत पर थाना कोतवाली पुलिस ने धारा 296, 115(2), 119(1), 351(2), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
</!doctype>