Jabalpur News: टायर फटने से युवक की दर्दनाक मौत, तिलवारा हाईवे पर हुआ हादसा

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जबलपुर के तिलवारा हाईवे पर एक दर्दनाक हादसे में 40 वर्षीय युवक की जान चली गई। यह हादसा तब हुआ जब युवक एक टायर में हवा भर रहा था। अचानक टायर के तेज धमाके के साथ फटने से युवक उछलकर दूर जा गिरा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

15 वर्षों से चला रहा था पंचर की दुकान

मृतक युवक की पहचान ब्याज पटेल (40 वर्ष) के रूप में हुई है, जो बिहार का रहने वाला था। वह करीब 15 वर्षों से तिलवारा हाईवे पर पंचर बनाने और टायर सुधारने का काम कर रहा था। उसके परिवार में एक बेटा और एक बेटी है। वह अपने परिवार के साथ हाईवे के पास स्थित बड़े पुल के नीचे रहता था।

कैसे हुआ हादसा?

मंगलवार सुबह करीब 10 बजे यह दर्दनाक हादसा हुआ। ब्याज पटेल हाफ डल (आधे भर चुके) टायर में हवा भर रहे थे, जो पहले से ही गाड़ी में फिट था। हवा भरने के दौरान अचानक टायर तेज धमाके के साथ फट गया। धमाका इतना भीषण था कि ब्याज पटेल कई फीट दूर जा गिरे। गंभीर चोटें लगने के कारण उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

स्थानीय लोगों में दहशत

हादसे की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के दुकानदार और राहगीर तुरंत मौके पर पहुंचे। सूचना मिलते ही पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

ब्याज पटेल की मौत से उसके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। उनके बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से उनके परिवार की मदद करने की मांग की है।

क्या कहते हैं विशेषज्ञ?

विशेषज्ञों के अनुसार, ट्रक और बड़े वाहन के टायर में अत्यधिक हवा भरने या टायर में पहले से कोई गड़बड़ी होने की स्थिति में वह फट सकता है। इस तरह के हादसों से बचने के लिए सुरक्षा उपायों को अपनाना बेहद जरूरी है, जैसे –

1. हवा भरते समय पर्याप्त दूरी बनाए रखना।

2. टायर की जांच करने के बाद ही उसमें हवा भरना।

3. सुरक्षा उपकरणों का इस्तेमाल करना।

पुलिस कर रही जांच

फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि टायर में कोई तकनीकी खराबी थी या हवा भरने में कोई गलती हुई थी। वहीं, स्थानीय लोगों ने प्रशासन से अपील की है कि इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए सुरक्षा उपायों को अनिवार्य किया जाए।

Post a Comment

Previous Post Next Post