दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना घमापुर पुलिस ने बड़ी मात्रा में अवैध शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी सतीष कुमार अंधवान ने बताया मुखबिर से सूचना मिली कि जीआरपी खंडहर घमापुर में एक व्यक्ति दो बोरियों में अधिक मात्रा में देशी शराब लेकर ग्राहक के इंतजार में खड़ा है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी। पुलिस को देखकर युवक भागने का प्रयास करने लगा, लेकिन घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया गया। पूछताछ में उसने अपना नाम नंदू मोरे (23 वर्ष), निवासी आशा आटा चक्की के पास, गोपाल होटल बताया। जांच करने पर उसकी प्लास्टिक की बोरियों से 300 पाव देशी शराब बरामद हुई, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 18,000 रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की है।
Jabalpur News: अवैध शराब के साथ युवक गिरफ्तार, थाना घमापुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई
byEditor In Chief
-
0