दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना कोतवाली क्षेत्र में चेरीताल हरदौल मंदिर के पास एक युवक पर धारदार हथियार से हमला करने का मामला सामने आया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आदित्य उर्फ सीबू मंदिर के पास खड़ा था, तभी अभय जायसवाल अपने दो नाबालिग साथियों के साथ वहां पहुंचा और आदित्य से गाली-गलौज करने लगा। विवाद बढ़ने पर आरोपियों ने धारदार हथियार से आदित्य पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
सूचना मिलते ही आदित्य के पिता मौके पर पहुंचे और घायल बेटे को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।