दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जबलपुर में एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां शास्त्री ब्रिज से कूदकर एक युवक ने आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर भीड़ इकट्ठी हो गई।
पुलिस के अनुसार, मृतक युवक की उम्र लगभग 20 से 22 वर्ष के बीच है। हालांकि, अभी तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है। घटनास्थल पर मौजूद कुछ लोगों ने बताया कि युवक को शास्त्री ब्रिज पर पहले खड़े देखा गया था। कुछ देर बाद वह अचानक नीचे कूद गया। हालांकि, किसी ने उसे रोकने की कोशिश नहीं की। घटना होते ही वहां मौजूद लोग सकते में आ गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है ताकि यह पता लगाया जा सके कि युवक कब और किस समय ब्रिज पर आया था और कहीं वह किसी के साथ तो नहीं था। पुलिस आत्महत्या के पीछे के कारणों की जांच कर रही है। यह पता लगाया जा रहा है कि युवक किसी मानसिक तनाव में था या फिर कोई अन्य वजह थी, जिसने उसे यह कदम उठाने पर मजबूर किया।
जबलपुर में हाल के दिनों में आत्महत्या के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। मनोचिकित्सकों के अनुसार, तनाव, डिप्रेशन और पारिवारिक समस्याओं के चलते युवा आत्महत्या जैसा कदम उठा रहे हैं। पुलिस ने शहरवासियों से अपील की है कि यदि किसी को मृतक के बारे में कोई जानकारी हो तो वह तुरंत पुलिस को सूचित करें।
Advertisement