Bhopal News: दोस्त की मौत के सदमे में युवक ने की आत्महत्या

दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल। शंकर नगर इलाके में 21 वर्षीय युवक चैन सिंह ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला, लेकिन परिजनों के अनुसार, वह अपने दोस्त की खुदकुशी के बाद से डिप्रेशन में था।

मृतक के रिश्तेदार अनिल मालवीय ने बताया कि करीब 20 दिन पहले उसके एक दोस्त ने आत्महत्या कर ली थी। इसके बाद से चैन सिंह चुपचाप रहने लगा था और परिजनों से भी कम बातचीत करता था। हालांकि, उसने कभी अपनी परेशानी किसी से साझा नहीं की।

गुरुवार रात चैन सिंह ने घर में जहरीला पदार्थ खा लिया। तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने कमरे की तलाशी ली, लेकिन कोई सुसाइड नोट नहीं मिला।

चैन सिंह ने चार साल पहले नंदनी रावत से प्रेम विवाह किया था। उनकी तीन साल की बेटी है। वह संयुक्त परिवार में रहता था और चार भाइयों में सबसे छोटा था।

फिलहाल, छोला मंदिर पुलिस मामले की जांच कर रही है और युवक की मौत के पीछे की वजहों का पता लगाने में जुटी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post