दैनिक सांध्य बन्धु मुरैना। शनिवार रात मुरैना जिले के मांधाता का पुरा गांव में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 28 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान अंगद सिंह पुत्र गंगा सिंह तोमर के रूप में हुई है।
मृतक अंगद सिंह मुरैना से अपने गांव लौट रहा था। रास्ते में उसने बाइक रोकी और सड़क किनारे खड़ा था, तभी तेज रफ्तार बाइक (MP06ZA4811) ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। घायल अवस्था में उसे जिला अस्पताल मुरैना ले जाया गया, जहां से उसकी नाजुक हालत को देखते हुए ग्वालियर रेफर कर दिया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
नगरा थाना पुलिस ने आरोपी बाइक सवार के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने और गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। रविवार को पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। पुलिस ने घटनास्थल पर मौजूद चश्मदीदों के बयान दर्ज कर लिए हैं और मामले की जांच जारी है।