दैनिक सांध्य बन्धु मुरैना। जिले के थाना माता बसैया क्षेत्र स्थित कोतवाली डैम में नहाने के दौरान 19 वर्षीय युवक आदित्य बघेल की डूबने से मौत हो गई। घटना मंगलवार सुबह करीब 11 बजे की है, जब वह अपने दो दोस्तों के साथ डैम पर गया था।
गहरे पानी में जाने से हुआ हादसा
नहाने के दौरान आदित्य अचानक गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। साथ मौजूद दोस्तों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन पानी की गहराई ज्यादा होने के कारण असफल रहे।
पुलिस और स्थानीय लोगों ने निकाला शव
घटना की सूचना मिलते ही थाना माता बसैया पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय गोताखोरों और ग्रामीणों की मदद से शव को काफी मशक्कत के बाद गहरे पानी से बाहर निकाला गया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया।
पहले भी हो चुके हैं हादसे
स्थानीय लोगों के अनुसार, कोतवाली डैम में पहले भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं। गहरे पानी और सुरक्षा उपायों की कमी के कारण यहां अक्सर हादसे होते रहते हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से डैम के किनारे सुरक्षा इंतजाम करने और चेतावनी बोर्ड लगाने की मांग की है।
एसडीओपी हेडक्वार्टर विजय सिंह भदौरिया ने बताया कि मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।