News Update: नर्मदा नदी में डूबने से युवक की मौत

दैनिक सांध्य बन्धु नर्मदापुरम। होली के दूसरे दिन नर्मदा नदी में नहाने गए इटारसी निवासी 38 वर्षीय अभिनेष शुक्ला की डूबने से मौत हो गई। अभिनेष एक प्राइवेट कंपनी में मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव (एमआर) था। शनिवार शाम अपने दोस्तों के साथ वह हर्बल पार्क घाट पर नहाने गया, जहां वह गहरे पानी में डूब गया। लगभग 12 घंटे की सर्चिंग के बाद रविवार सुबह उसका शव बरामद हुआ।

अभिनेष के डूबने की सूचना मिलते ही होमगार्ड और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। रात 10 बजे तक टॉर्च की रोशनी में सर्च अभियान चलाया गया, लेकिन सफलता नहीं मिली। रविवार सुबह 6 बजे से दोबारा तलाशी अभियान शुरू किया गया और 7 बजे शव जाल में फंसा मिला। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों की टीम ने जांच की। दोपहर 12 बजे इटारसी में अंतिम संस्कार किया गया।

अभिनेष के साथियों ने बताया कि वे इटारसी के एक ढाबे पर खाना खाने के बाद हर्बल पार्क घाट पहुंचे थे। नहाने के दौरान अभिनेष गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। हालांकि, परिजनों ने इस घटना पर संदेह जताया है। उनका आरोप है कि अभिनेष के साथ कोई घटना हुई है, क्योंकि दोस्तों ने तत्काल पुलिस या होमगार्ड को सूचना नहीं दी।

परिजनों के अनुसार, यदि समय पर बचाव कार्य शुरू होता, तो शायद अभिनेष की जान बच सकती थी। वे इस मामले की गहराई से जांच की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने दोस्तों से पूछताछ कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post