Jabalpur News: गोपालबाग तालाब में युवक ने लगाई छलांग ; देखे वीडियो

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर के गोपालबाग तलैया में बुधवार शाम करीब 5 बजे एक युवक ने अचानक छलांग लगा दी, जिससे मौके पर मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। युवक की पहचान कपिल मिश्रा (पिता अशोक मिश्रा) निवासी दमोहनाका के रूप में हुई है। सौभाग्य से, तलैया के पास मौजूद दो युवकों— समाजसेवी  वीरू यादव और नीलेश मिश्रा—ने बिना देर किए पानी में कूदकर उसकी जान बचा ली।

घटनास्थल पर मौजूद लोगों के अनुसार, कपिल मिश्रा फोन पर किसी से बात कर रहा था और अचानक उसने गोपालबाग तलैया में छलांग लगा दी। देखते ही देखते वह पानी में डूबने लगा। वहां मौजूद समाजसेवी  वीरू यादव और नीलेश मिश्रा अपनी जान की परवाह किए बिना उसे बाहर निकालने के लिए पानी में कूद पड़े। काफी मशक्कत के बाद उन्होंने कपिल को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले इसी तलैया में दो मासूम बच्चों की डूबने से दर्दनाक मौत हो गई थी। इस घटना के बाद स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की बात कही थी, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।

इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में गहरी चिंता देखी जा रही है। लोगों का कहना है कि गोपालबाग तलैया के पास कोई सुरक्षा गार्ड नहीं है और न ही चेतावनी बोर्ड लगाए गए हैं। लगातार हो रही घटनाओं को देखते हुए लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि तलैया के चारों ओर सुरक्षा उपाय किए जाएं, ताकि इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।

घटना के बाद प्रशासन ने मामले की जानकारी ली और कहा कि जल्द ही सुरक्षा उपाय किए जाएंगे। नगर निगम के अधिकारियों ने तलैया के आसपास बैरिकेडिंग करने और चेतावनी बोर्ड लगाने का आश्वासन दिया है। इसके अलावा, स्थानीय पुलिस भी मामले की जांच कर रही है कि आखिर कपिल मिश्रा ने आत्महत्या का प्रयास किया था या यह किसी अन्य कारण से हुआ।

Slide 1 Slide 2
</!doctype>

Post a Comment

Previous Post Next Post