Jabalpur News:अमरनाथ यात्रा पंजीयन में अव्यवस्था से श्रृद्धालु नाराज़, सर्वर ठप होने पर हंगामा

 

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर/Jabalpur । बाबा बर्फानी के दर्शन की प्रबल इच्छा लिए पंजीयन कराने पहुंचे श्रृद्धालुओं का सब्र उस समय टूट गया जब रामपुर स्थित पंजाब नेशनल बैंक में सर्वर ठप हो गया। पंजीयन न हो पाने की परेशानी से आक्रोशित श्रृद्धालुओं ने जमकर हंगामा किया और प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठाए।

श्रृद्धालुओं का कहना था कि बैंक प्रबंधन पूरी कोशिश कर रहा है, लेकिन सर्वर की समस्या और प्रशासन की बदइंतजामी के कारण उन्हें घंटों लाइन में लगने के बावजूद निराश लौटना पड़ रहा है। सुबह 4-5 बजे से लाइन में लगे लोगों का भी पंजीयन नहीं हो पाया, जिससे रोष और बढ़ गया।

स्थिति तब और विकट हो गई जब शहर से बाहर से आए श्रृद्धालु भी बिना पंजीयन के लौटने को मजबूर हो गए। उन्होंने कहा कि इतनी भारी भीड़ के बावजूद प्रशासन ने न तो पर्याप्त इंतजाम किए और न ही कोई वैकल्पिक व्यवस्था उपलब्ध कराई।

श्रृद्धालुओं ने प्रशासन से मांग की है कि रजिस्ट्रेशन की सुविधा के लिए दो से तीन अतिरिक्त केंद्र खोले जाएं ताकि भीड़ का दबाव एक ही स्थान पर न हो और लोगों को समय पर पंजीयन मिल सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post