Jabalpur News: थाना गढा एवं संजीवनी नगर अंतर्गत हुई 2 लूट की घटना का खुलासा, 2 विधि विवादित बालक सहित 4 गिरफ्तार

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। गढ़ा और संजीवनी नगर थाना क्षेत्र में हाल ही में हुई दो लूट की वारदातों का पुलिस ने खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें दो 18 वर्षीय युवक आदित्य बेन और रूपेश रजक के साथ दो विधि विवादित बालक (16 और 17 वर्ष) भी शामिल हैं। आरोपियों के पास से लूटे गए दो मोबाइल फोन, नकद 570 रुपये, एक बटनदार चाकू और दो मोटरसाइकिल (स्प्लेंडर और सीटी-100) जब्त की गई हैं।

पहली घटना गढ़ा थाना क्षेत्र के सगड़ा बाईपास स्थित आयसर वर्कशॉप के पास 27 मार्च की रात को हुई, जहां उत्तरप्रदेश निवासी ट्रक ड्राइवर अजय पाल से चार युवकों ने चाकू की नोंक पर मोबाइल, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पेनकार्ड और दो हजार रुपये नकद लूट लिए थे।

दूसरी घटना 30 मार्च की रात संजीवनी नगर के ग्राम अंधुआ सर्विस रोड पर हुई, जहां महर्षि गौतम नगर निवासी प्रमोद कुशवाहा से तीन युवकों ने रास्ता रोककर मारपीट की और मोबाइल छीन लिया। विरोध करने पर आरोपियों ने उसके जांघ में चाकू से हमला कर घायल कर दिया।

पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय के निर्देश पर गठित विशेष टीमों ने दोनों मामलों में CCTV फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर उन्हें धर दबोचा। पूछताछ में आरोपियों ने दोनों वारदातों को कबूल कर लिया है।

आरोपी सुनसान स्थानों पर रेकी कर वारदात को अंजाम देते थे। जबलपुर पुलिस की तत्परता और त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में दहशत फैलाने वाले इन लुटेरों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post