Jabalpur News: बाइक चोर गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार, 9 दुपहिया वाहन बरामद

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर के थाना गढ़ा, लार्डगंज, गोरखपुर, माढ़ोताल एवं संजीवनी नगर क्षेत्र में हुई दुपहिया वाहन चोरी की घटनाओं का पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने दो विधि विवादित बालकों समेत तीन शातिर वाहन चोरों और चोरी के वाहन खरीदने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से 9 चोरी के दुपहिया वाहन बरामद किए गए हैं। इन वाहनों की अनुमानित कीमत लगभग 9 लाख रुपये बताई जा रही है।

पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन 2 समर वर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक गढ़ा देवेन्द्र प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गढ़ा प्रसन्न कुमार शर्मा के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई।

10 अप्रैल को थाना गढ़ा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि सूपाताल तालाब के पास तीन युवक बिना नंबर की स्कूटी लेकर ग्राहक की तलाश में खड़े हैं। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मौके पर दबिश दी और तीनों युवकों को घेराबंदी कर पकड़ा। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम गुड्डू उर्फ प्रिंस विश्वकर्मा (18), और दो अन्य विधि विवादित बालक (16 वर्ष) बताए।

गहन पूछताछ में उन्होंने थाना गढ़ा, लार्डगंज, गोरखपुर, माढ़ोताल और संजीवनी नगर क्षेत्रों से अपने साथी कार्तिक सेन के साथ मिलकर कई वाहन चोरी करना स्वीकार किया। उन्होंने चोरी की दो गाड़ियाँ शाहरूख मिर्जा नामक व्यक्ति को बेचना भी बताया, जिसे भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

सभी की निशानदेही पर पुलिस ने 9 दुपहिया वाहन जब्त किए हैं, जिनमें से दो के पंजीयन क्रमांक एमपी 20 एसआर 7593 एवं एमपी 20 एसई 2808 हैं जबकि शेष वाहन बिना नंबर के हैं। आरोपियों के विरुद्ध थाना गढ़ा में इश्तगासा दर्ज कर विभिन्न धाराओं के तहत कार्यवाही की गई है।

फरार आरोपी कार्तिक सेन की तलाश अभी भी जारी है। साथ ही शेष बरामद वाहनों के असली मालिकों का पता लगाने की प्रक्रिया भी चल रही है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post