Bhopal News: बस की चपेट में आई 4 महीने की मासूम, मौके पर मौत

दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल। शहर के हबीबिया तिराहा पर बुधवार दोपहर एक कॉलेज बस की चपेट में आने से 4 महीने की मासूम बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में मां भी घायल हो गई है।

घटना भोपाल रेलवे स्टेशन से करीब 100 मीटर दूर हबीबिया तिराहा पर हुई। एक कॉलेज बस से टक्कर लगने के बाद महिला के हाथ से बच्ची छूटकर सड़क पर गिर गई। तभी बस का पिछला टायर उसके सिर पर चढ़ गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

पुलिस जांच में सामने आया है कि मंडीदीप निवासी गीता का बुधवार सुबह अपने पति दखत सिंह से विवाद हुआ था। गुस्से में वह अपनी 4 महीने की बेटी दीक्षा को लेकर बिना बताए भोपाल आ गई। भोपाल रेलवे स्टेशन पहुंचने के बाद वह कुछ देर आसपास घूमी और फिर हबीबिया तिराहा पहुंची, जहां यह दर्दनाक हादसा हो गया।

टीआई जीतेंद्र सिंह गुर्जर के मुताबिक, जब बस सामने से आ रही थी, तब महिला घबरा गई और पीछे हटने का प्रयास किया। इस दौरान उसका हाथ बस से टकरा गया और बच्ची गोद से उछलकर सड़क पर गिर गई। अगले ही पल बस का पिछला टायर बच्ची के सिर पर चढ़ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post