Gwalior News: तंत्र-मंत्र से पैसे डबल करने का झांसा देकर डिलीवरी बॉय से 8 लाख की ठगी

पीड़ित अजय जाटव
दैनिक सांध्य बन्धु ग्वालियर। तंत्र-मंत्र से करोड़ों कमाने का सपना दिखाकर एक डिलीवरी बॉय से लाखों रुपए ठग लिए गए। यह ठगी मुरैना निवासी अवधेश तिवारी और उसके साथियों ने की। ठगों ने झांसे में लेकर डिलीवरी बॉय अजय जाटव से 8 लाख रुपए से ज्यादा की ठगी की, जिसमें युवक ने अपना लैपटॉप, बाइक, मोबाइल और घर के जेवर तक गिरवी रख दिए।

पीड़ित अजय जाटव ग्वालियर के हरी खेड़ा रोड जारगा तिराहा का निवासी है और एक रेस्टोरेंट में खाना डिलीवरी का काम करता है। 14 मार्च को अजय की मुलाकात रेस्टोरेंट में अक्सर आने वाले अवधेश तिवारी से हुई, जिसने उसे तंत्र-मंत्र से पैसे डबल करने का लालच दिया। अवधेश ने अजय को मोबाइल में एक वीडियो दिखाया, जिसमें जमीन पर लाखों रुपए बिखरे पड़े थे।

अजय इस झांसे में आ गया और 15 से 30 मार्च के बीच अलग-अलग किस्तों में 8 लाख रुपए नकद और ऑनलाइन ट्रांसफर के जरिए अवधेश तिवारी व उसके साथियों संजय शर्मा, सौरभ बघेल, प्रबल प्रताप सिंह और धर्मेंद्र गुर्जर के खातों में भेज दिए।

काफी समय तक पैसे न मिलने पर जब अजय ने अपने पैसे वापस मांगे तो आरोपी टालमटोल करने लगे और फिर मोबाइल बंद कर फरार हो गए। ठगी का अहसास होते ही अजय ने थाटीपुर थाने में शिकायत की।

थाना प्रभारी कमल किशोर पाराशर ने बताया कि शिकायत मिलते ही जांच शुरू कर दी गई है। आरोपियों के खिलाफ साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post