दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। गोरखपुर थाना क्षेत्र में एक तलाकशुदा महिला और उसकी बहन शातिर ठगी का शिकार हो गईं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, कटनी निवासी तलाकशुदा महिला मनमीत कौर अपने 14 वर्षीय बेटे और बहन कुंवरजीत कौर के साथ रहती हैं। दोनों बहनें प्राइवेट स्कूल में शिक्षिका हैं। कुंवरजीत की शादी के सिलसिले में जबलपुर के सुख सागर वैली निवासी सुरेन्द्र सलूजा से मुलाकात हुई। सुरेन्द्र ने खुद को बिजनेसमैन बताते हुए शादी का प्रस्ताव दिया और भरोसा जीतकर कारोबारी साझेदारी का झांसा दिया।
आरोपी सुरेन्द्र सलूजा ने खुद को 'मां नर्मदा कप एंड पेपर प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिटेड' का मालिक बताया और मनमीत को कारोबार में निवेश करने के लिए कहा। इस पर मनमीत ने 1.25 लाख रुपए और कुंवरजीत ने 8.47 लाख रुपए अपने-अपने खातों से सुरेन्द्र को भेजे।
जब दोनों बहनों ने हाल ही में अपने पैसे वापस मांगे तो सुरेन्द्र ने देने से साफ इंकार कर दिया। इस पर मनमीत ने गोरखपुर थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने आरोपी पर गुरुवार रात धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।