दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना गोराबाज़ार क्षेत्र में एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो वाहन ने महिला की स्कूटी को टक्कर मार दी, जिससे महिला घायल हो गई। हादसे के समय वह अपने तीन बच्चों को लेकर मायके जा रही थी।
भानतलैया बकरा मार्केट निवासी श्रीमती पूनम कलसा (32 वर्ष) ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह बीती दोपहर लगभग 3 बजे अपनी एक्सिस स्कूटी से तीन बच्चों को साथ लेकर चेतना मैदान स्थित अपने मायके जा रही थीं। जैसे ही वह डॉक्टर सुलखिया क्लीनिक के पास पहुंचीं, उसी समय चेतना मैदान की ओर से आ रही स्कार्पियो (क्रमांक MP 20 ZF 9914) के चालक ने तेज गति व लापरवाही से वाहन चलाते हुए उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी।
हादसे में पूनम कलसा के पैर में चोट आई है। गनीमत रही कि उनके साथ बैठे बच्चों को कोई गंभीर चोट नहीं पहुंची।गोराबाज़ार पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर धारा 281, 125(ए) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच जारी है।