दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। मोतीलाल नेहरू वार्ड के गाजी नगर में 2 अप्रैल की रात हुए दर्दनाक हादसे में उजड़े आबिद अंसारी के परिवार को न्याय दिलाने की मांग अब जोर पकड़ने लगी है। मंगलवार को पूर्व पार्षद एवं राज्यसभा सांसद के प्रतिनिधि ताहिर अली परिवार के साथ अपर कलेक्टर मिशा सिंह से मिले और पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता की मांग रखी।
हादसे में आबिद अंसारी की पत्नी शाहीन बेगम की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि खुद आबिद गंभीर रूप से घायल हैं और मेट्रो अस्पताल में इलाजरत हैं। उनकी बेटी सना का भी पैर टूट गया है। यह गरीब मजदूर परिवार अब पूरी तरह बर्बाद हो चुका है।
ताहिर अली ने अपर कलेक्टर मिशा सिंह को जानकारी देते हुए बताया कि आबिद अपने पांच बच्चों और पत्नी के साथ किराए के मकान में रहते थे। अचानक मकान का छज्जा टूटकर उनके ऊपर गिर गया, जिससे यह भीषण हादसा हुआ।
अपर कलेक्टर मिशा सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तहसीलदार को नोटिस जारी कर रिपोर्ट तैयार करने और आर्थिक मदद के प्रस्ताव की जांच के निर्देश दिए हैं। इस अवसर पर सना अंसारी, फातिमा अंसारी, आसिफ, इरशाद, शफीक अंसारी भी मौजूद रहे।
Tags
jabalpur