Gwalior News: ब्लैक स्पॉट बना भिंड रोड; फैक्ट्री से लौट रहे युवक को तेज रफ्तार वाहन ने कुचला, मौके पर ही मौत

दैनिक सांध्य बन्धु ग्वालियर। ग्वालियर-भिंड रोड एक बार फिर तेज रफ्तार का शिकार बना। सोमवार रात फैक्ट्री से ड्यूटी पूरी कर भिंड लौट रहे बाइक सवार युवक को अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया।

मृतक की पहचान भिंड के दबोह निवासी प्रताप सिंह जाटव के रूप में हुई है। वह ग्वालियर की एक फैक्ट्री में काम करते थे और रोजाना अप-डाउन करते थे। सोमवार रात जब वह वापस लौट रहे थे, उसी दौरान तेज रफ्तार काले रंग के वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी और आरोपी वाहन चालक मौके से फरार हो गया।

हादसे के बाद प्रत्यक्षदर्शियों ने प्रताप को तुरंत जेएएच के ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया, लेकिन इलाज शुरू होने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही महाराजपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को निगरानी में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

CCTV फुटेज और टोल नाकों की जांच में जुटी पुलिस

पुलिस को घटना स्थल के आस-पास लगे CCTV कैमरों से सुराग की उम्मीद है। अब तक की जांच में केवल यह जानकारी सामने आई है कि टक्कर मारने वाला वाहन काले रंग का था। पुलिस टोल प्लाजा की फुटेज भी खंगाल रही है, जिससे आरोपी वाहन का पता लगाया जा सके।

एक ही दिन में दो हादसे, तीन की मौत

उल्लेखनीय है कि सोमवार सुबह भी इसी रोड पर दो लोगों की जान एक अन्य हादसे में चली गई थी। एक ही दिन में दो हादसे और तीन मौतों के बाद प्रशासन सतर्क हो गया है। एडिशनल एसपी कृष्ण लालचंदानी ने कहा कि संबंधित स्पॉट का रिव्यू किया जाएगा और जरूरत पड़ी तो उसे ब्लैक स्पॉट घोषित कर जरूरी सुधार कार्य किए जाएंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post