दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। सिहोरा रेलवे स्टेशन के बाहर एक युवक पर चाकू से हमला किए जाने की सनसनीखेज घटना सामने आई है। शुरुआती जांच में पता चला है कि यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कि पनागर निवासी रंजीत कुशवाहा किसी महिला के साथ घूमने गया था। जब वह स्टेशन पर लौटा, तो वहां पहले से घात लगाए बैठे महिला के पति और भाई ने उस पर चाकू से हमला कर दिया।
घायल युवक को गंभीर हालत में जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। इधर, खितौला थाना पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है, और लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं।