दैनिक सांध्य बन्धु ग्वालियर। शहर के जनकगंज थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 38 वर्षीय युवक हेमंत सोनी की जान चली गई। बुधवार को सब्जी लेने निकले हेमंत को तेज रफ्तार बोलेरो पिकअप ने शनिदेव मंदिर के पास रौंद दिया। गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान गुरुवार को उनकी मौत हो गई।
हेमंत सोनी, जो टाटा मोटर्स में कर्मचारी थे, गणेश मंदिर के पास रहते थे। हादसे के वक्त वह सब्जी पार्सल कराने निकले थे। तभी MP07 GB-6078 नंबर की बोलेरो पिकअप ने तेज रफ्तार और लापरवाही से चलाते हुए उनकी एक्टिवा को टक्कर मार दी।
हेमंत परिवार के इकलौते कमाने वाले सदस्य थे। उनके पीछे माता-पिता, गर्भवती पत्नी और एक छोटी बेटी है। हेमंत की असमय मौत से पूरा परिवार सदमे में है और उन पर आर्थिक संकट भी मंडरा रहा है।
जनकगंज थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी वाहन चालक की तलाश जारी है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा।