दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना अधारताल क्षेत्र में देर रात चाट खाने गए एक युवक पर दो बदमाशों ने शराब के लिए पैसे मांगने के बाद चाकू से हमला कर घायल कर दिया। घटना के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए।
कटरा गणेश चौक निवासी पियूष केवट (19 वर्ष), जो एलएडी का काम करता है, ने पुलिस को बताया कि वह बीती रात करीब 10:40 बजे अपने दोस्त अभिनव बर्मन के साथ अधारताल चौपाटी में चाट खाने गया था। वहां पर अनुज ठाकुर और सम्मान पटेल नामक युवक मिले, जिन्होंने शराब पीने के लिए उससे 500 रुपये की मांग की।
पियूष ने रुपये देने से मना किया, तो दोनों गाली-गलौज पर उतर आए। इसके बाद सम्मान पटेल ने हाथ मुक्कों से मारपीट शुरू कर दी, वहीं अनुज ठाकुर ने चाकू से हमला कर उसके बाएं पैर की जांघ में गंभीर चोट पहुंचा दी। हमले के बाद दोनों आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।
अधारताल पुलिस ने पियूष की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ धारा 296, 115(2), 118(1), 119(1), 351(2), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।