Jabalpur News: धोखाधडी करने वाला फरार मैनेजर पुलिस गिरफ्त में

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। आर.के. कंसलटेन्सी एंड कांट्रेक्टर एवं आर.के.सी.टी. लेबोरेटरी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में धोखाधड़ी कर कंपनी के डाटा और दस्तावेज बेचने के मामले में फरार चल रहा मुख्य आरोपी आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया है।

थाना माढ़ोताल में रविन्द्र तोमर द्वारा की गई शिकायत के आधार पर यह मामला सामने आया, जिसमें बताया गया कि धनेन्द्र बड़गैया, प्रवेश कुमार जंघेला और प्रवेश कुशवाहा ने कंपनी में कार्यरत रहते हुए संविदाकारों को कंपनी की गोपनीय जानकारी, डाटा और सरकारी दस्तावेज बेच दिए थे। साथ ही, उन्होंने कंपनी के किए गए कार्यों की पेमेंट अपने निजी खातों में प्राप्त कर कंपनी को आर्थिक नुकसान पहुँचाया।

शिकायत की जांच में आरोप सही पाए जाने पर आरोपियों के खिलाफ 20 दिसंबर 2024 को धारा 420 और 408 के तहत मामला दर्ज किया गया। तीनों आरोपी घटना के बाद से ही फरार थे।

पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय के निर्देश पर जिले भर में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाया गया। इसी क्रम में थाना प्रभारी माढ़ोताल निरीक्षक नीलेश दोहरे के नेतृत्व में गठित टीम ने आरोपी धनेन्द्र बड़गैया को सिहोरा से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से पूछताछ की जा रही है, जबकि अन्य दो आरोपी प्रवेश कुमार जंघेला और प्रवेश कुशवाहा अब भी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।

इस गिरफ्तारी में थाना माढ़ोताल की टीम – निरीक्षक नीलेश दोहरे, उप निरीक्षक गनपत मर्सकोले, सहायक उप निरीक्षक विजय शुक्ला और आरक्षक सचिन की विशेष भूमिका रही। पुलिस का कहना है कि बचे हुए आरोपियों को भी जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post