दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। भगवान श्रीराम के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी कर धार्मिक भावनाएं भड़काने वाले अखिलेश मेबिन को केरल से गिरफ्तार कर लिया गया है। सूत्रों के अनुसार पुलिस को मोबाइल फोन की लोकेशन से यह सफलता प्राप्त होई है। अखिलेश मेबिन जॉय स्कूल का संचालक है और काफी समय से फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी को लेकर हिंदू संगठनों द्वारा लगातार दबाव बनाया जा रहा था और सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही थी। अब केरल से हुई गिरफ्तारी के बाद पुलिस आरोपी को जबलपुर लाकर आगे की विधिक कार्रवाई में जुटी है।
Tags
jabalpur