Jabalpur Weather News: जबलपुर में आंधी और बारिश का अलर्ट, 40 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से चल सकती हैं हवाएं

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जबलपुर सहित पूरे संभाग में पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम ने करवट ले ली है। शुक्रवार को दिनभर बादलों की आवाजाही बनी रही, जिससे गर्मी से थोड़ी राहत महसूस की गई।

मौसम विभाग ने शनिवार को जबलपुर संभाग के कई जिलों में आंधी और हल्की बारिश की संभावना जताई है। हवाओं की गति 30 से 40 किमी प्रतिघंटे तक पहुंच सकती है। साथ ही गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की भी चेतावनी दी गई है।

तेज हवाओं के कारण दिन के तापमान में मामूली कमी आई है। शुक्रवार को अधिकतम तापमान 40.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री अधिक रहा, जबकि न्यूनतम तापमान घटकर 22.6 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया।

मौसम विभाग के अनुसार 12 और 13 अप्रैल को मौसम में बदलाव रहेगा और तेज गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है, लेकिन 14 अप्रैल के बाद फिर तापमान में तेजी से वृद्धि होगी।

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार दक्षिणी पाकिस्तान और पश्चिम राजस्थान के ऊपर हवा के ऊपरी हिस्से में चक्रवात सक्रिय है। इसका असर मध्य प्रदेश में भी देखने को मिल रहा है।

लोगों को सलाह दी गई है कि वे मौसम के बदलते मिजाज को देखते हुए सतर्क रहें, खासकर खुले स्थानों पर तेज हवाओं और बारिश से बचाव करें।

Post a Comment

Previous Post Next Post