दैनिक सांध्य बन्धु ग्वालियर। सोशल मीडिया पर रील बनाने का जुनून ग्वालियर में एक दिलचस्प घटनाक्रम का कारण बन गया। सोमवार को एक नाबालिग छात्रा को जबरन कार में बैठाने की सूचना मिलने पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घेराबंदी कर कार को रोक लिया और दो युवकों को हिरासत में ले लिया। लेकिन जांच में पता चला कि यह कोई अपहरण नहीं था, बल्कि दोस्तों के बीच हुई मजाकिया नोकझोंक थी।
मामला माधवनगर गेट का है, जहां सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर लड़की और उसका दोस्त आर्यन सक्सेना रील बनाने के लिए मिले थे। उनके बीच मजाक-मजाक में बहस हो गई। इस दौरान आर्यन ने लड़की को मनाने के लिए हल्के धक्के के साथ कार में बैठा लिया और तेजी से वहां से निकल गया। इसी बीच एक सतर्क नागरिक ने इसे अपहरण समझकर पुलिस को सूचना दे दी।
सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और घेराबंदी कर 25 मिनट के भीतर रॉक्सीपुल के पास कार को पकड़ लिया। पुलिस ने लड़की को सुरक्षित बाहर निकाला और दोनों युवकों को हिरासत में लिया। जांच के बाद लड़की ने स्पष्ट किया कि दोनों लड़के उसके दोस्त हैं और वह अपनी मर्जी से कार में बैठी थी।
एएसपी कृष्ण लालचंदानी ने बताया, "जागरूक नागरिक की सूचना पर पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया। हालांकि, जांच में यह मामला अपहरण नहीं, बल्कि दोस्तों के बीच आपसी बहस का निकला।"