दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना गोरखपुर क्षेत्र में देर रात एक सब्जी विक्रेता पर दो युवकों ने शराब के लिए पैसे मांगने के बाद लाठी और हाथ मुक्कों से हमला कर दिया। हमले में सब्जी विक्रेता घायल हो गया और उसकी ठेली की सब्जियां भी बिखेर दी गईं।
हाथीताल कॉलोनी निवासी अजय कुमार गुप्ता (38 वर्ष) ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि वह रोज की तरह बीती रात करीब 9 बजे पोस्ट ऑफिस के पास हाथीताल क्षेत्र में अपना ठेला लगाकर सब्जी बेच रहा था। उसी दौरान सनी गुप्ता और गगन भटरा का भाई वहां आए और उससे शराब पीने के लिए एक हजार रुपये की मांग करने लगे।
जब अजय ने रुपये देने से इंकार किया, तो सनी ने लाठी से हमला कर उसके बाएं पैर की एड़ी में गंभीर चोट पहुंचाई, जबकि गगन के भाई ने हाथ मुक्कों से मारपीट की। दोनों ने ठेले की सारी सब्जियां बिखेर दीं और गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए।
गोरखपुर पुलिस ने अजय की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ धारा 296, 115(2), 119(1), 351(2), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है और विवेचना प्रारंभ कर दी है।