दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। नगर परिषद मझौली के उपयंत्री पर उस समय जानलेवा हमला हो गया जब वे वार्ड नंबर 14 में निर्माणाधीन सड़क का निरीक्षण कर रहे थे। एक युवक ने पहले तो विवाद किया, फिर उपयंत्री के साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया।
घटना को लेकर मझौली थाना पुलिस ने जानकारी दी कि उपयंत्री अमित पटेल ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि वे वार्ड क्रमांक 14 में सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण कर रहे थे, तभी राजेश उर्फ करिया नामक युवक वहां पहुंचा और पुराने अतिक्रमण के विवाद को लेकर उलझ पड़ा।
अमित पटेल ने उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन राजेश ने अपना आपा खो दिया और उपयंत्री के साथ बेरहमी से मारपीट शुरू कर दी। मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव किया, पर आरोपी ने जाते-जाते धमकी दी कि यदि दोबारा दिखाई दिए तो जान से खत्म कर देंगे।
घटना के बाद से आरोपी फरार है। पुलिस ने मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है और संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है।
Tags
jabalpur