दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना घमापुर क्षेत्र में एक ही दिन में चाकूबाज़ी की दो अलग-अलग घटनाएं सामने आईं, जिनमें दोनों मामलों में आरोपियों ने शराब के लिए पैसे मांगे और इंकार पर हमला कर दिया। घायलों का इलाज जारी है और पुलिस ने दोनों मामलों में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दोस्त के सामने युवक पर चाकू से हमला
घमापुर थाना क्षेत्र निवासी अंकित जायसवाल (उम्र 24 वर्ष) ने पुलिस को बताया कि वह इलेक्ट्रिशियन का काम करता है। दिनांक बीती रात करीब 8:45 बजे वह अपने दोस्त निखिल यादव के साथ बम्बा देवी मंदिर के पास खड़ा था और ग्वारीघाट जाने की योजना बना रहा था। उसी समय तेल मिल निवासी रंगा वहां आया और निखिल से शराब पीने के लिए 500 रुपये की मांग करने लगा।
निखिल द्वारा पैसे देने से मना करने पर रंगा गाली-गलौज करने लगा और बात बढ़ने पर चाकू निकालकर निखिल के दाहिने पैर की जांघ में वार कर दिया। वारदात के बाद रंगा जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया। इस पर पुलिस ने धारा 296, 119(1), 351(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया है।
सिक्योरिटी गार्ड पर दो अज्ञात युवकों का हमला
इसी थाना क्षेत्र के पंचशील स्कूल के पास रहने वाले अमन केवट (उम्र 30 वर्ष), जो मेडिकल कॉलेज में सिक्योरिटी गार्ड हैं, उन्होंने भी रिपोर्ट दर्ज कराई है कि बीती रात लगभग 8 बजे वे शनि मंदिर परेल लाइन से दर्शन कर लौट रहे थे। तभी परेल लाइन आम रोड पर पल्सर बाइक सवार दो अज्ञात युवक आए और शराब पीने के लिए 500 रुपये की मांग करने लगे।
अमन द्वारा पैसे देने से मना करने पर दोनों गाली-गलौज करने लगे। जब उन्होंने विरोध किया, तो एक युवक ने चाकू से उनके हाथ पर वार कर दिया और दोनों आरोपी मौके से भाग गए। पुलिस ने इस मामले में भी धारा 296, 119(1), 3(5) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है।
Tags
jabalpur