Jabalpur Breaking News: भाजपा नेताओं का ऑडियो वायरल; जैन समाज और साधु-संतों पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी से भड़के समाज के लोग, कोतवाली थाने का किया घेराव

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। सोशल मीडिया पर एक ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे भाजपा मंडल अध्यक्ष जागृति शुक्ला और स्थानीय भाजपा नेता शैलेंद्र सिंह राजपूत की बातचीत बताया जा रहा है। इस वायरल ऑडियो में कथित रूप से जैन समाज के लोगों और साधु-संतों के प्रति अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया है। इतना ही नहीं, जैन समाज की तुलना रावण से किए जाने की बात भी सामने आई है। इस टिप्पणी से आक्रोशित सकल दिगंबर जैन समाज के सैकड़ों लोगों ने देर रात कोतवाली थाने का घेराव कर दोनों नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाते हुए गिरफ्तारी की मांग की।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया। प्रदर्शनकारियों ने थाने के सामने शांतिपूर्वक लेकिन दृढ़ता से नारेबाजी करते हुए कहा कि यह न केवल जैन धर्म का अपमान है, बल्कि भारत की संत परंपरा और आस्था पर सीधा हमला है। समाज के लोगों ने प्रशासन को स्पष्ट चेतावनी दी कि जब तक दोनों भाजपा नेताओं को गिरफ्तार नहीं किया जाता, उनका विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।


Post a Comment

Previous Post Next Post