दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। नगर निगम जबलपुर ने करदाताओं को बड़ी राहत देते हुए आज 1 अप्रैल की रात 10 बजे तक बकाया कर जमा करने पर अधिभार से छूट देने की घोषणा की है। निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में राजस्व लक्ष्य की पूर्ति हेतु यह विशेष सुविधा दी गई है।
यदि करदाता आज रात तक बकाया राशि जमा नहीं करते हैं, तो 2 अप्रैल से यह राशि दोगुनी हो जाएगी। इतना ही नहीं, आगामी लोक अदालत में भी करदाताओं को किसी प्रकार की छूट नहीं दी जाएगी।
निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि वे इस अवसर का लाभ उठाएं और समय पर कर जमा कर निगम की कार्यवाही से बचें। उन्होंने करदाताओं से नगर निगम के विकास में सहयोग देने का आग्रह किया है।
आज 1 अप्रैल की रात 10 बजे तक का समय करदाताओं के लिए सुनहरा अवसर है। जल्द से जल्द बकाया कर जमा करें और अतिरिक्त अधिभार से बचें।
Tags
jabalpur