दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना गोहलपुर पुलिस ने आईपीएल क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन सट्टा खिलाते हुए एक सटोरिए को रंगे हाथों पकड़ा है। आरोपी के पास से एक लैपटॉप, मोबाइल और सट्टे से संबंधित डिजिटल सबूत बरामद किए गए हैं।
थाना प्रभारी श्रीमती प्रतीक्षा मार्के ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि रेयान स्कूल के पास पुल के ऊपर एक व्यक्ति काली टी-शर्ट पहनकर लेपटॉप के माध्यम से आईपीएल सट्टा चला रहा है। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने दबिश दी और उक्त हुलिए के युवक को ईंट की पट्टी पर बैठे हुए पकड़ लिया।
आरोपी ने पूछताछ में अपना नाम पंकज धुर्वे (35 वर्ष), निवासी त्रिमूर्तिनगर, गोहलपुर बताया। उसने बताया कि वह एलटी 777 एप के माध्यम से आरसीबी बनाम दिल्ली कैपिटल्स मैच पर हार-जीत का दांव लगवाकर सट्टा खिलवा रहा था। उसके लैपटॉप में यूजर आईडी Bpnk25 के नाम से लॉगिन मिला, जिस पर 1010Bhart, 1010Manoj सहित अन्य यूजर आईडी से सट्टा चल रहा था।
एप का यूआरएल it777.co/admin/activeusers है, जिसमें सट्टा खेल रहे लोगों के नाम, प्वाइंट्स और राशि का पूरा लेखाजोखा मौजूद था।
पुलिस ने आरोपी के पास से एक एसर कंपनी का लैपटॉप और सैमसंग मोबाइल जप्त करते हुए उसके खिलाफ धारा 4(क) सट्टा एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
सटोरिए को पकड़ने में उप निरीक्षक अम्बुज पांडे, प्रधान आरक्षक राजा भैया, आरक्षक अंकुर, अमित, हरेन्द्र एवं महिला आरक्षक पूनम कुशवाहा की सराहनीय भूमिका रही।