दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शिक्षा अब महंगी नहीं रही—कम से कम जबलपुर के बच्चों के लिए तो बिल्कुल नहीं। कलेक्टर दीपक सक्सेना की एक अनूठी पहल ने गरीब और जरूरतमंद बच्चों की पढ़ाई को आसान बना दिया है। जिले में शुरू किए गए बुक बैंक के माध्यम से पहली से 12वीं कक्षा तक की किताबें बेहद सस्ती दरों पर उपलब्ध कराई जा रही हैं।
अब पहली से पांचवीं तक की किताबों का पूरा सेट केवल 50 रुपए में, वहीं 11वीं-12वीं की किताबें मात्र 200 रुपए में मिल रही हैं। यह पहल सेंट्रल लाइब्रेरी से संचालित हो रही है, जहां वर्षभर किताबें नाममात्र शुल्क पर उपलब्ध रहेंगी।
बुक बैंक दरें इस प्रकार तय की गई हैं:
कक्षा 1 से 5 : ₹50
कक्षा 6 से 8 : ₹100
कक्षा 9 और 10 : ₹150
कक्षा 11 और 12 : ₹200
पुरानी किताबें दान कर रहे अभिभावक
इस अभियान में लोगों का सहयोग भी उत्साहजनक रहा है। अमखेरा के सुरेश कुशवाहा और गोरा बाजार की करुणा पिल्ले ने इस पहल को गरीब परिवारों के लिए वरदान बताया। वहीं शिक्षिका नंदिनी श्रीवास्तव ने प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबें दान की हैं।
बुक बैंक ने अब तक 3,500 से अधिक किताबें संग्रहित की हैं, और किताबों की बिक्री से रेडक्रॉस सोसाइटी के खाते में ₹59,920 की राशि जमा हुई है।
केवल कोर्स के अनुरूप किताबें ही करें दान
बुक बैंक में केवल वही किताबें दान करने की अपील की गई है जो वर्तमान सिलेबस के अनुरूप हों। एनसीईआरटी की किताबें प्रमुखता से ली जा रही हैं।