दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज के सुपरस्पेशलिटी अस्पताल के न्यूरो सर्जरी विभाग के विशेषज्ञों ने हाल ही में 12 गंभीर ब्रेन और स्पाइन सर्जरी की। इन सर्जरियों में इटली, नेपाल और यमन से आए चिकित्सकों ने भी हिस्सा लिया और उन्हें दूरबीन पद्धति से जटिल सर्जरी का प्रशिक्षण दिया।
हाल ही में, एक महिला के मामले में, उसे नाक से दिमाग का पानी बहने की समस्या थी, जिससे वह परेशान थी। विशेषज्ञों ने ऑपरेशन कर न केवल दिमाग का पानी निकाला, बल्कि नाक से पानी बहने के रास्ते को भी बंद किया।
इसके अलावा, एक 30 वर्षीय महिला की जटिल ब्रेन सर्जरी की गई, जिसमें दूरबीन पद्धति का इस्तेमाल किया गया। महिला लगातार सिरदर्द से पीड़ित थी और उसकी नजर भी कमजोर हो गई थी। जांच के बाद पता चला कि उसके ब्रेन में ट्यूमर था, जिससे सर्जरी के द्वारा राहत मिली।
स्पाइन की सर्जरी से कई मरीजों को भी राहत मिली, जिनमें कमर और गर्दन के असहनीय दर्द से पीड़ित लोग शामिल थे। इन सर्जरियों के दौरान चिकित्सकों ने मरीजों को एक नई जिंदगी दी, जिससे उनका दर्द और तकलीफ दूर हो गई।
Tags
jabalpur