दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना हनुमानताल क्षेत्र में शराब के लिए पैसे न देने पर एक युवक के साथ उसके ही रिश्तेदार ने मारपीट कर चाकू से हमला कर घायल कर दिया।
पीड़ित अकील अंसारी (28), निवासी दुर्गा चौक, हनुमानताल, ने पुलिस को बताया कि वह थैला सिलाई का काम करता है। बीती रात करीब 10:30 बजे वह मुच्छड़ होटल से अपने घर जा रहा था, तभी होटल के पास उसका जीजा कलीम बोस मिला और शराब पीने के लिए पैसे मांगने लगा। जब अकील ने पैसे देने से इनकार किया तो कलीम ने गाली-गलौज करते हुए उसके साथ हाथ-मुक्कों से मारपीट शुरू कर दी।
इसी दौरान कलीम ने चाकू निकालकर हमला कर दिया, जिससे चाकू के पिछले हिस्से की चोट अकील की भौंह पर लगी और खून निकल आया। इसके बाद आरोपी ने उसे जमीन पर पटक दिया, जिससे दोनों हाथों में भी चोट आ गई। वारदात के बाद कलीम बोस जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 296, 119(1), 351(2), 115(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश जारी है।