दैनिक सांध्य बन्धु ग्वालियर। झांसी रोड थाना क्षेत्र के चंडीले का पुरा गांव में शुक्रवार शाम जमीन विवाद के चलते दो सगे भाइयों के बीच खूनी संघर्ष हो गया। विवाद की शुरुआत जमीन की मेड़ काटने को लेकर हुई, जो धीरे-धीरे हिंसक झगड़े में बदल गई। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी हुई, जिसमें दो युवक सोनू गुर्जर और दीपू गुर्जर घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, राजेश गुर्जर और मुकेश गुर्जर के बीच लंबे समय से जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था। हाल ही में पटवारी द्वारा सीमांकन कराया गया था, जिसमें एक भाई की जमीन दूसरे के हिस्से में पाई गई। सीमांकन के बाद स्थल पर मुड्डी लगा दी गई थी।
शुक्रवार को एक पक्ष ने मुड्डी के निशान के अनुसार नई मेड़ बनाने का प्रयास किया, तभी दूसरा पक्ष मौके पर पहुंच गया और सीमांकन को गलत बताते हुए निर्माण कार्य रुकवाने लगा। दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हुई, जो मारपीट और अंत में फायरिंग में तब्दील हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही एएसपी कृष्ण लालचंदानी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने थाना प्रभारी को तत्काल मामला दर्ज करने के निर्देश दिए। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया और मेडिकल रिपोर्ट मंगवाई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।