Indore News: दबंगों ने दलित की बारात को मंदिर में जाने से रोका, पुलिस की समझाइश के बाद सिर्फ दूल्हे को मिला प्रवेश

दैनिक सांध्य बन्धु इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के बेटमा में सोमवार को जातीय भेदभाव का शर्मनाक मामला सामने आया। दलित समाज से जुड़े दूल्हे की बारात को मंदिर में प्रवेश करने से रोक दिया गया। दबंगों के विरोध के चलते बारात को मंदिर गेट से लौटा दिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और करीब दो घंटे की समझाइश के बाद सिर्फ दूल्हे को मंदिर में प्रवेश की अनुमति दी गई।

बारात अंकित बलाई की थी, जो परंपरा अनुसार राम मंदिर पहुंची थी। लेकिन मंदिर पर मौजूद कुछ स्थानीय लोगों ने दलित समाज की बारात का विरोध करते हुए गेट पर खड़े होकर रास्ता रोक दिया। पुलिस हस्तक्षेप के बाद भी शुरुआत में दबंग नहीं माने। बाद में टीआई मीना कर्णावट की समझाइश पर दूल्हे के चाचा लखन को मंदिर में प्रवेश की इजाजत दी गई। इसके बाद बारात आगे बढ़ सकी।

बलाई समाज के लोगों ने इस भेदभाव पर गहरा आक्रोश जताया। उनका कहना है कि यह कोई पहली घटना नहीं है, बल्कि बार-बार उनके साथ ऐसा व्यवहार होता है। समाज के लोगों ने चेतावनी दी कि यदि ऐसा ही भेदभाव जारी रहा तो वे हिंदू धर्म छोड़कर किसी अन्य धर्म को अपनाने पर मजबूर होंगे।

फिलहाल पुलिस ने हालात को काबू में कर लिया है और शांति बनाए रखने की अपील की है। वरिष्ठ अधिकारियों तक भी यह मामला पहुंच चुका है और आगे की जांच की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post