दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर में खेल प्रेमियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। जबलपुर में अब अंतरराष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट स्टेडियम बनने जा रहा है। यह परियोजना लगभग 500 करोड़ रुपए की लागत से तैयार की जाएगी। नगर निगम ने इसे अपने वार्षिक बजट में शामिल कर लिया है और फंड जुटाने के लिए ‘रीडेंसीफिकेशन स्कीम’ के तहत 140 एकड़ जमीन बेचने का निर्णय लिया है।
इन जमीनों में पुराना बस स्टैंड, क्षेत्रीय बस स्टैंड, चंडाल भाटा बस्ती, रानीताल बस्ती, आगा चौक बस डिपो, सुहागी, महाराजपुर और लेमा गार्डन क्षेत्र शामिल हैं। इन स्थानों की नीलामी से प्राप्त धनराशि न केवल स्टेडियम निर्माण में, बल्कि अस्पताल और दुकानों जैसी जनहित परियोजनाओं में भी लगाई जाएगी।
जबलपुर के सांसद आशीष दुबे ने लोकसभा में यह मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा, "जबलपुर में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, लेकिन एक आधुनिक स्टेडियम के अभाव में खिलाड़ी उचित प्रशिक्षण से वंचित हैं। अब समय आ गया है कि जबलपुर को उसकी योग्य सुविधाएं मिलें।"
सांसद ने बताया कि स्टेडियम के निर्माण से न केवल राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों का मार्ग प्रशस्त होगा, बल्कि यह जबलपुर की अर्थव्यवस्था को भी सशक्त बनाएगा। उन्होंने कहा कि प्रशासन और निजी क्षेत्र दोनों इस परियोजना को समर्थन देने को तैयार हैं।
नगर निगम आयुक्त के अनुसार, स्टेडियम के निर्माण से खेलों को बढ़ावा, व्यापार में वृद्धि और स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे। इसके चलते जबलपुर को नई पहचान और आर्थिक मजबूती मिलेगी।