Jabalpur News: मातृभूमि दिवस पर सीईओ ने दिलाया सेवा का संकल्प, पक्षियों के लिए बांटे गए सकोरे

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। राज्य आनंद संस्थान द्वारा आनंद ग्राम कंदराखेड़ा, पनागर में अंतर्राष्ट्रीय मातृभूमि दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर जनपद पंचायत पनागर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) मजहर अली ने उपस्थितजनों को मातृभूमि की सेवा करने का संकल्प दिलाया। उन्होंने कहा कि माँ शब्द अपने आप में एक सम्पूर्ण वाक्य है। जिस प्रकार माँ नौ महीने तक गर्भ में संतान का पालन करती है, उसी तरह मातृभूमि जीवन भर हमारा पोषण करती है।

जिला पंचायत सदस्य इंदर पटेल ने कहा कि मातृभूमि ने हमें पेड़-पौधे, पहाड़, नदियाँ और पशु-पक्षियों जैसे अमूल्य उपहार दिए हैं। यदि ये न हों तो जीवन असंभव हो जाता है। मातृभूमि हमारी जन्मभूमि है और इसके बिना मनुष्य का कोई अस्तित्व नहीं होता। अतः इसकी सेवा करना हम सबका धर्म है।

इस अवसर पर सभी लोगों ने संकल्प लिया कि वे वृक्षारोपण कर पर्यावरण को ग्लोबल वार्मिंग से मुक्त करेंगे, जल संरक्षण में योगदान देंगे और पशु-पक्षियों की सेवा करेंगे।

राज्य आनंद संस्थान की ओर से उपस्थित लोगों को पक्षियों के लिए जलपान हेतु सकोरे वितरित किए गए। इस अवसर पर रामकिशन उसरेठे, दीप्ति ठाकुर, अर्चना शर्मा, रेनू मिश्रा, सारिका अग्रवाल, लक्ष्मी श्रीवास्तव, मनीषा सोनी, प्रीति विश्वकर्मा आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post