दैनिक सांध्य बन्धु इंदौर। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 12 अप्रैल को इंदौर दौरे पर रहेंगे। वे सुबह भोपाल से इंदौर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और सीधे पितृ पर्वत जाकर हनुमान जयंती के कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके बाद वे हेलिकॉप्टर से महू के आशापुरा गांव जाएंगे, जहां 10 हजार गायों की क्षमता वाली विशाल गोशाला के भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे।
सीएम के कार्यक्रम में हुआ बदलाव
पहले मुख्यमंत्री का आशापुरा पहले और पितृ पर्वत बाद में जाने का कार्यक्रम था, लेकिन अब वह पहले पितृ पर्वत जाकर फिर आशापुरा पहुंचेंगे। भूमिपूजन कार्यक्रम के बाद सीएम दोपहर 3 बजे इंदौर एयरपोर्ट से नई दिल्ली रवाना होंगे।
17 हेक्टेयर में बनेगी प्राकृतिक गोशाला
नगर निगम द्वारा निर्मित की जा रही यह गोशाला करीब 17 हेक्टेयर में फैली होगी। इसमें प्राकृतिक वातावरण में गोवंश को सुरक्षित आश्रय मिलेगा। शेड, पेयजल व्यवस्था के लिए तालाब निर्माण समेत सभी आवश्यक सुविधाएं बनाई जाएंगी। निगमायुक्त शिवम वर्मा ने बताया कि यह गोशाला आवारा और असहाय गोवंश के लिए वरदान साबित होगी।
संत समाज का भी सहयोग
गोशाला के संचालन और रखरखाव में संत समाज का भी सहयोग लिया जाएगा। वन क्षेत्र से सटे होने के कारण गायों को खुले में विचरण करने का अवसर मिलेगा।
27 हेक्टेयर जमीन कराई गई थी अतिक्रमण मुक्त
सरकार ने जुलाई 2023 में आशापुरा की 27 हेक्टेयर जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराकर यहां वृक्षारोपण अभियान चलाया था। हरियाली तीज पर इसे 'वन रोपणी' के रूप में विकसित किया गया। गोशाला का निर्माण इसी वन रोपणी के पिछले हिस्से में किया जाएगा।