दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का ट्रांजिट विजिट पर कल बुधवार 16 अप्रैल की दोपहर 12.35 बजे भोपाल से वायुयान द्वारा डुमना एयरपोर्ट जबलपुर आगमन होगा। मुख्यमंत्री डुमना एयरपोर्ट से दोपहर 12.40 बजे हेलीकाप्टर द्वारा मंडला प्रस्थान करेंगे। डॉ. यादव मंडला जिले के टिकरवारा में आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने के बाद दोपहर 3.55 बजे मंडला से हेलीकाप्टर द्वारा वापस डुमना एयरपोर्ट आएंगे तथा यहां से शाम 4 बजे वायुयान द्वारा नीमच प्रस्थान करेंगे।
Tags
jabalpur