Jabalpur News: मधुमक्खियों के हमले से बचने 50 फीट ऊंची टंकी में कूदा बच्चा

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर के गुप्तेश्वर वार्ड स्थित हाथीताल कॉलोनी में मंगलवार को एक 12 वर्षीय बच्चा मधुमक्खियों से बचने के लिए 50 फीट ऊंची पानी की टंकी में कूद गया। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत स्थानीय पार्षदपति को सूचना दी, जिसके बाद फायर ब्रिगेड और एम्बुलेंस की मदद से बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, रेहान अपने दो दोस्तों के साथ खेलते हुए पानी की टंकी पर चढ़ गया। वहां मौजूद मधुमक्खियों को छेड़ने पर उनका झुंड अचानक बच्चों पर हमला करने लगा। दो बच्चे किसी तरह नीचे उतर गए, लेकिन घबराया रेहान टंकी के टॉप पर ही फंसा रह गया और खुद को बचाने के लिए टंकी के अंदर कूद गया।

बच्चे की चीख-पुकार सुनकर मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड और एम्बुलेंस को सूचना दी। गुप्तेश्वर वार्ड के पार्षदपति संजय राठौर ने बताया कि यह पानी की टंकी 2008 में बनाई गई थी, और सुरक्षा के लिए इसके मुख्य गेट पर ताला लगाया गया था।

फायर ब्रिगेड के कर्मचारी आकाश श्रीवास्तव, शुभम रजक और रेहान के पिता ने मिलकर बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाला। उसे कंबल और मच्छरदानी से ढंककर सीढ़ियों की मदद से नीचे लाया गया और तुरंत मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। डॉक्टरों के अनुसार, बच्चा अब खतरे से बाहर है।

Post a Comment

Previous Post Next Post