IPL 2025: RCB और PBKS के बीच टकराव आज, बारिश के कारण टॉस में हो सकती है देरी

दैनिक सांध्य बन्धु बेंगलुरु। आईपीएल 2025 के 34वें मुकाबले में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) आमने-सामने होंगी। मुकाबला बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा, लेकिन बारिश के कारण टॉस में देरी हो सकती है। ग्राउंड को फिलहाल कवर्स से ढका गया है। मैच शाम 7:30 बजे शुरू होना था।

दोनों टीमों ने अब तक टूर्नामेंट में 6-6 मुकाबले खेले हैं, जिनमें से 4-4 में जीत हासिल की है जबकि 2-2 में हार मिली। पॉइंट्स टेबल की बात करें तो RCB तीसरे और PBKS चौथे स्थान पर हैं। दिल्ली कैपिटल्स पहले और गुजरात टाइटंस दूसरे स्थान पर हैं।

मैच से पहले प्रैक्टिस सेशन में यश ठाकुर, अर्शदीप सिंह और जितेश शर्मा जैसे खिलाड़ी पूरे जोश में नजर आए।

बेंगलुरु की नजर घरेलू मैदान पर जीत की हैट्रिक पर

RCB अपने घरेलू मैदान पर लगातार जीत के साथ आत्मविश्वास में है और इस मुकाबले में जीत दर्ज कर पॉइंट्स टेबल में अपनी स्थिति और मजबूत करना चाहेगी।

पंजाब भी कर सकता है बड़ा धमाका

PBKS की टीम भी इस सीजन में दमदार प्रदर्शन कर रही है और उसकी नजर RCB को उसी के घर में हराने पर टिकी है। बारिश भले ही थोड़ी बाधा बने, लेकिन क्रिकेट प्रेमियों को रोमांचक मुकाबले की उम्मीद है।

Post a Comment

Previous Post Next Post