Jabalpur News: सड़क सुरक्षा को लेकर कलेक्टर सक्सेना ने ली अहम बैठक; ई-रिक्शा नीति, भारी वाहनों की नो-एंट्री और स्कूल ट्रैफिक पर लिए गए बड़े फैसले

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से कलेक्टर दीपक सक्सेना की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय, अपर कलेक्टर मिशा सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सोनाली दुबे और आरटीओ जीतेन्द्र रघुवंशी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

ई-रिक्शा प्रबंधन और नो-एंट्री नीति पर चर्चा

बैठक में ई-रिक्शा के लिए नई नीति बनाने का निर्णय लिया गया, जिससे यातायात बाधित न हो। भारी वाहनों की नो-एंट्री को लेकर भी चर्चा हुई, खासतौर पर जबलपुर-मंडला मार्ग पर चलने वाली बसों के लिए उचित रूट निर्धारित करने का निर्देश दिया गया।

ब्लैक स्पॉट और दुर्घटना रोकथाम के निर्देश

अंधमूक चौराहे सहित अन्य ब्लैक स्पॉट्स पर सुरक्षा उपायों को बढ़ाने का निर्णय लिया गया। खनिज परिवहन करने वाले वाहनों की जांच सख्ती से की जाएगी।

स्कूल टाइम ट्रैफिक और बस सुरक्षा पर खास जोर

स्कूलों के आसपास ट्रैफिक प्रबंधन को सुदृढ़ किया जाएगा। बसों में ओवरलोडिंग रोकने, सीसीटीवी कैमरा, पैनिक बटन और अलार्म लगाने के निर्देश दिए गए। साथ ही, चालक-परिचालक के चरित्र सत्यापन को अनिवार्य किया गया।

ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई

नो-पार्किंग जोन में वाहन खड़े करने पर जुर्माना लगाया जाएगा। प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों के लाइसेंस रद्द करने की चेतावनी दी गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post