Jabalpur News: कांग्रेस पार्षद के जाति प्रमाण पत्र की होगी जांच

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। संजय गांधी वार्ड के कांग्रेस पार्षद मोहम्मद कलीम की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। उनके जाति प्रमाण पत्र को लेकर हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है। याचिकाकर्ता मंगन सिद्दीकी की ओर से अधिवक्ता परिमल चतुर्वेदी, सुयस श्रीवास्तव, विशेष पाण्डेय व शारिक ने पक्ष रखा।

हाईकोर्ट ने मामले में संज्ञान लेते हुए जबलपुर एसपी को निर्देशित किया है कि वे पार्षद मोहम्मद कलीम के जाति प्रमाण पत्र की जाँच कर 60 दिनों के भीतर आयुक्त के समक्ष रिपोर्ट प्रस्तुत करें। कोर्ट का यह निर्देश उस आदेश के अनुपालन में आया है, जो आयुक्त, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण, भोपाल द्वारा जारी किया गया था।

याचिकाकर्ता ने कोर्ट से माँग की है कि सुप्रीम कोर्ट के ‘कुमारी माधुरी पाटिल बनाम भारत सरकार’ मामले में दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित कराया जाए।

Post a Comment

Previous Post Next Post